पतंजलि से मिला नया जीवन
मुझे चलने फिरने मे काफी कठिनाई होने लगी थी अपने मल मूत्र विसर्जन अंगों पर भी नियंत्रण नही रह गया था मुझे मल मूत्र विसर्जन का पता ही नही चलता था मैंने चण्डीगढ़ स्थित पी.जी.आई. मे जाँच कराई तो पता चला कि मुझे स्पाइनल डयूरल फिस्टुला नाम के बीमारी है । 2वर्ष मैं पतंजलि मे उपचार के लिए आया था जहाँ डॉ. केतन महाजन ने मेरा उपचार प्रारम्भ किया । अश्वगंधा कैप्सूल कैशोर गुग्गुलु चन्द्रप्रभा वटी शिलाजीत रसायन एकांगवीर रस प्रवाल पिष्टी गिलोय सत् आदि आयुर्वेदिक औषधियों का मुझ पर चमत्कारी प्रभाव हुआ तथा अब मैं बिना किसी सहारे चलने फिरने मे समर्थ हूँ । मल मूत्र विसर्जन अंगो पर अब मेरा नियंत्रण है तथा मै काफी स्वस्थ अनुभव कर रहा हूँ।
Please follow and like us: