मोहल्ला जाप्तागंज के फाटक नंबर 2 पर दिन पर दिन हालात बाद से बत्तर होते जा रही न तो नालो की सफाई हो रही और न उन्हें ढका जा रहा है हालात यह है कि सफाई कर्म चारि मात्र खाना पूर्ति करके चले जाते है और मोहल्ला चारबाग़ में भी हालत यह है कि नालो की सफाई तो हो ही नही रही एक सफाई कर्मचारी भी रोज़ नही आता तीसरे दिन आता और गंदगी उठाने के लिए भी गाड़ी तीसरे दिन आती जिससे सड़क पर गंदगी होती है और बदबू आती है लेकिन द8न पर द8न हालात बाद से बत्तर हो रहे है और पालिका के किसी भी कर्मचारी के ऊपर कोई फर्क नही पड़ता dm बिजनोर के आदेश को भी नगरपालिका नजीबाबाद पलीता लगा ती नज़र आ रही है सभी तरह के सरकारी आदेशो की अवहेलना हो रही ।
Please follow and like us: