अभिजीत श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ दैनिक समाज जागरण कानपुर। समाजवादी पार्टी को जोरदार झटका देते हुए प्रमोद गुप्ता बीजेपी में शामिल हो गए है। साथ ही आरोप लगाते हुए कहा की नेता जी की पार्टी में उन्ही का सम्मान नहीं है। प्रमोद गुप्ता ने लखनऊ में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की,वह सपा में विधायक रहे हैं। उनका कहना है कि पार्टी में गैर समाजवादी व्यक्तियों को ज्यादा महत्व दिया जाता है. मुलायम सिंह की पार्टी में खुद उन्हीं का सम्मान नहीं किया जा रहा, 22 नवंबर को ‘नेता जी’ के जन्मदिन पर किस प्रकार उनके हाथ से माइक छीना गया ये सबने देखा था। वही दूसरी ओर प्रियंका वाड्रा की पोस्टर गर्ल प्रियंका मौर्या भी बीजेपी का दामन थाम लिया। ANI द्वारा लिए गए इंटरव्यू में कहा की “क्षेत्र में ई काम करने के बावजूद उन्हें टिकट नहीं दिया गया टिकट का बटवारा पहले से तय था। प्रियंका मौर्य उत्तर प्रदेश में महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष थीं।
मुलायम सिंह के साढ़ू प्रमोद गुप्ता और प्रियंका वाड्रा की पोस्टर गर्ल प्रियंका मौर्या बीजेपी में शामिल।
Please follow and like us: