मुरारी झा ।
विरौल :-आज मिथिला स्टूडेंट यूनियन द्वारा जे के कॉलेज विरौल में संगठन विस्तार किया गया जिसमें अध्यक्ष पद पर पारस पोद्दार, उपाध्यक्ष मो० सितारे ,सचिव कुणाल कुमार सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी मो० शाहिद एवं कोषाध्यक्ष पद पर मो० इस्तियाक को मनोनीत किया गया साथ ही 5 सदस्यी कॉलेज कार्यकरणी सदस्य के रुप में विक्की कुमार , गौतम कुमार , शक्तिनाथ सिंह, गोलु पोद्दार एवं सोनु सिंह को मनोनीत किया गया .मौके पर संगठन के कुशेश्वर स्थान प्रखंड अध्यक्ष कौशल झा , रुद्रमोहन चौधरी, शिवम भारद्वाज, संकेत सिंह, किसन सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थें ।
Please follow and like us: