हम सरकार में आते ही शुरू करेंगे न्यूनतम आय गारंटी योजना : देहरादून रैली में बोले राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि अगर सत्ता में आए तो उनकी पार्टी गरीबों के लिये न्यूनतम आय गारंटी योजना शुरू करेगी, जो सीधे उनके बैंक खातों में जाएगी. उत्तराखंड में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए एक तय स्तर से नीचे कमाने वाले सभी लोगों को न्यूनतम आय की गारंटी दी जाएगी जो सीधे लाभार्थी के खाते में जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस के नेतृत्व वाला संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सत्ता में आया तो इस तरह की योजना शुरू करने वाला भारत दुनिया का पहला देश होगा. देश में 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे और मतगणना 23 मई को की जाएगी.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मसले पर कांग्रेस पार्टी पूरे दम के साथ सरकार और देश के साथ खड़ी है. हमने प्रेस कांफ्रेंस भी निरस्त कर दी, उसी दिन हमारे पीएम जी, पार्क में फिल्म बना रहे थे.राहुल गांधी ने राफेल मुद्दे पर अनिल अंबानी पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर ये कागज भी दे दो तो अनिल अंबानी कागज का भी जहाज नहीं बना पाएंगे.