नोएडा 04 अक्टुबर 2021 समाज जागरण
नोएडा सेक्टर 99 में रहने वाले मयंक राजपूत नें पूरे दिल्ली एनसीआर में प्रथम पुरस्कार जीत कर सेक्टर का नाम रोशन किया है। दिल्ली में आयोजित अखिल भारतीय लोधा, लोली, लोध महासभा में जो कि पूर्व में अखिल भारतीय लोधी महासभा के नाम से आयोजित किया जाता रहा है। कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली राजा राम मोहन राय मेमोरियल हाल विष्णु दिगम्बर मार्ग आई.टी. ओ पर किया गया। कार्यक्रम में क्वीज प्रतियोंगिता आयोजित किया गया, जिसमें कला एवं प्रश्नोतरी प्रतियोगिता, महिला लक्की ड्रा, नृत्य, गायन एव भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ग्रुप सी कला एवं प्रश्नोतरी में मयंक राजपूत नें पूरे दिल्ली एनसीआर में प्रथम स्थान प्राप्त कर सेक्टर के नाम ऊँचा किया। आयोजन समिति के द्वारा मयंक राजजपूत को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
Please follow and like us: