मसूद अज़हर पर कसेगा यूएन का 😲शिकंजा! आज घोषित हो सकता है अंतरराष्ट्रीय 👹आतंकवादी
भारत की लगातार कोशिशों के बाद बुधवार को जैश ए मोहम्मद सरगना मसूद अज़हर को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित किया जा सकता है। हालांकि इस मामले में चीन की तरफ से एक बार फिर अड़ंगा डाले जाने की आशंका है। उधर अमेरिका और रूस ने चीन से अपना रुख बदलने का आग्रह किया है।
पिछले दिनों जारी नोटीफिकेशन में कहा गया था कि अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस की तरफ से आतंकवादी मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी की सूची में शामिल करने और अलकायदा को प्रतिबंधित सूचि में शामिल करने का प्रस्ताव मिला है। सुरक्षा परिषद का एक अन्य स्थायी सदस्य रूस भी इस प्रस्ताव का समर्थन करेगा।
मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने की कवायद के बीच पाकिस्तान सरकार ने भारत के साथ तनाव कम करने के लिए जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर पर कार्रवाई करने का फैसला किया था। जिसके तहत पाकिस्तान ने कुछ आतंकवादी ठिकानों और मदरसों को कब्ज़े में ले लिया था।