गया (गजेन्द्र कुमार )फाल्गुन पूर्णिमा के शुभ अवसर पे फल्गु सेवा समिति के बैनर तले अध्यक्ष श्री केशव लाल भैया की अध्यक्षता में देवघाट स्थान विष्णुपद पर पाँच निपुण गयापाल ब्राह्मणों किशोर गुर्दा ,सागर अग्निवार ,आशीष कटारियार , अनुराग टैया , रंगनाथ बिट्ठल के द्वारा फल्गु महाआरती संम्पन हुआ।
हिन्दू धर्म मे धार्मिक दृष्टिकोण से फाल्गुन मास को विशेष स्थान प्राप्त है ,फाल्गुन पूर्णिमा के दिन श्री फल्गु नदी में स्नान,पूजन ,यजन भजन,कीर्तन आरती करने से कोटि गौदान करने का फल प्राप्त होता है , आज ही के दिन माता महालक्ष्मी पृथ्वी पर अवतरित हुई थी ,आज ही के दिन हरि कृपा से भक्त प्रह्लाद का रक्षण व दुष्ट होलिका का दहन हुआ था ,असत्य पर सत्य के विजय होने से होलिका दहन के उपरांत होली पर्व मनाया जाता है ,आज के दिन पूजन करने से दरिद्रता का नाश व वैभव की प्राप्ति होती है ।सम्पूर्ण भारतवर्ष का कल्याण हो इसी उद्देश्य से यह महाआरती निरंतर की जा रही है ।
महाआरती के उपरांत समिति ने होली मिलन का आयोजन किया ,जिसमे बच्चे बूढ़े ,युवा सब एकत्रित हो एक दूसरे रंग ,गुलाल लगाया और मंगलकामनाएं दी , आशीर्वाद पा बच्चे व युवा हर्षित दिखे ।
फल्गु सेवा समिति द्वारा महाआरती सम्पन्न।
Please follow and like us: