प्रदीप कुमार नायक
मधुबनी में जय श्री राम के जयकारा के साथ हजारो श्रदालुओं द्वारा भब्य राम नवमी रथ यात्रा निकाली गई।शहर के इंटरनेशनल जेसस एण्ड मेरी स्कूल गांधी चौक से भब्य शोभा यात्रा भारतीय चेतना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता संजय कुमार महतो के नेतृत्व में निकाली गई।इससे पूर्व आये हुए सभी भक्त प्रेमियी को उन्होंने अपनी आवास पर भोजन भी कराया।सैकड़ो लोगो ने भोजन कर शोभा यात्रा में भाग लिया।जय श्री राम के नारों के साथ गुंजायमान शोभायात्रा वास्तव में देखने योग्य था।
इसी तरह स्टेशन रोड स्थित हनुमान प्रेम मंदिर से निकली हुई शोभा यात्रा विशेष आकर्षण का केन्द्र था।जिसका नेतृत्व रथ पर बैठकर राजू कुमार राज कर रहे थे।टाउन क्लब मैदान से विश्व हिन्दू परिषद के जिला संयोजक विनय कुमार पंडित द्वारा निकाली गई शोभा यात्रा भी गजब का था।
दूसरी ओर श्री राम,माता सीता,लक्ष्मण, शंकर व हनुमान जी की सजीव झाकियां विशेष आकर्षण का केन्द्र बना था।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बिनोद प्रसाद गुप्ता,रवि शंकर प्रसाद श्रीवास्तव, स्वर्णिम कुमार गुप्ता, मुन्ना जी सहित दर्जनों लोग अपनी उपस्थिति दर्ज की।शोभा यात्रा में न केवल मधुबनी शहर बल्कि आसपास के लगभग सभी पंचायतों के राम भक्त ने बड़ी संख्या में रथ यात्रा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
रामनवमी रथ यात्रा में श्री राम के जयकारा से गुंजा मधुबनी ।
Please follow and like us: