समाज जागरण
लखीमपुर खीरी से बड़ी खबर : प्राइवेट बस मे लगी आग यात्रियों नें कुदकर बचाई जान। देखते ही देखते बस आग के गोला में हुआ तब्दील स्थानीय लोगों मे मचा हड़कंप। स्थानीय लोगों के मदद से पाया गया आग पर काबू।
मामला लखीमपुर खीरी के विजुवा कस्बे की है। जहाँ पर आज उस समय हड़कंप मच गया जब बिजुवा चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर खड़ी एक बस मे आग लग गयी। हालांकि आग लगने से किसी हताहत की खबर नही है। सूत्रों के अनुसार आग लगने के समय मे बस में यात्रि मौजूद थे जो बस से कुदकर अपनी अपनी जान बचाने में कामयाब रहे। पास में खड़ी बस किसी प्राइवेट कंपनी के बताया जा रहा है और यह बस सवारी भरकर पलिया जा रही थी उसी समय इसमें अचानक आग लगी। जिसके बाद बस में बैठे सवारियों नें जैसे तैसे कुदकर अपनी जान कों बचाने मे कामयाब रहे। बस देखते ही देखते आग के गोला में तब्दील हो गया जिसे बाद में स्थानीय लोगों के मदद से बुझाया गया।