समाज जागरण
मुरारी झा
दरभंगा_आम आदमी पार्टी के नेता एवं किरारी स्वाभिमान मंच एन जी ओ के संयोजक सौरभ झा एवं आम आदमी पार्टी किरारी विधानसभा के युथ संगठन मंत्री एवं किरारी स्वाभिमान मंच एन जी ओ के अध्यक्ष भूषण झा एवं उनके टीम के सदस्यो के द्वारा आज एक बैठक किया का आयोजन किया गया जिसमे अपने सभी साथियों के साथ आने वाले रविवार को किराड़ी में हिन्दू मुस्लिम-भाईचारा एकता मार्च को लेके चर्चा किया गया और उन्होंने सभी किराड़ी मोहल्ले वासियों से अपिल की है कि सभी धर्म, सभी जाति सभी वर्ग व सभी मजहब के लोगो को एक साथ मिल कर आपसी सदभावना बनाए रखने में अपना अपना सहयोग करे किसी के बहकावे में नही आना है।
वही सौरभ झा ने बताया है कि आगामी रविवार को आपसी हिन्दू मुस्लिम भाईचारा बनाने के लिए एकता मार्च निकाला जायेगा ।।
इसी मौके पर आम आदमी पार्टी के अनेकों कार्यकर्ताओ उपस्थित रहे जिसमे धर्मेंद्र सिंह ,देवराज झा , अख्तर हुसैन ,पंकज झा ,गोलू झा, अशोक झा ,मोहम्द वसीम ,मोहम्द इकराम ,के साथ कई कार्यकर्ता महजूद रहे ।।