रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव खैर अलीगढ़
अलीगढ़ खैर टप्पल थाना क्षेत्र के अलीगढ़ पलवल मार्ग गांव कुराना के जंगल में युवक ने आम के पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। स्थानीय लोगों ने पेड़ पर युवक के शव को लटकता देखा तो थाना पुलिस को सूचना दी।क्राइम इंस्पेक्टर व प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद शव को पेड़ से नीचे उतारा गया। शव का निरीक्षण करने के बाद म्रतक की जेब से मिले आधार कार्ड व सोसाइड नोट को देखने के बाद मृतक मुकेश पुत्र महावीर उम्र 32 निवासी मिठ्ठोली जिला मथुरा हाल निवासी दिल्ली होना सुनिश्चित किया गया। आधार कार्ड के आधार पर म्रतक के परिजनों को घटना के संबंध में सूचना दी गई व शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए अलीगढ़ भेज दिया
क्राइम इंस्पेक्टर जगदत्त सिंह ने बताया मृतक की जेब से मिले सोसाइड नोट में लिखा गया कि मेरी पत्नी ने मेरी भावनाओं को महत्वता न देना व अपने आप को जिंदगी में कामयाब न होने से युवक ने आत्महत्या करने का जिक्र किया था व मौत के बाद शव को उसके पैतृक गांव मिठ्ठोली भेजने का भी आग्रह किया गया था।मृतक युवक पिछले काफी समय से परिवार के संपर्क में नही था व पत्नी के साथ कस्बा जेवर गौतमबुद्ध नगर में रह रहा था। मृतक युवक अपनी बाइक पैशन प्रो से घटना स्थल तक पहुंचा था व प्लास्टिक की सफेद रस्सी से आम के पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी।
पुलिस जांच में जुटी हुई है।