रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव खैर
अलीगढ़
अलीगढ़ की खैर कोतवाली क्षेत्र के नोहझील बाजना रोड स्थित गांव शिवाला कला निवासी युवक आकाश अपनी मां भोता देवी को दवा दिलाने के लिए खैर जा रहा था तभी युवक अपनी मां भोता देवी को लेकर बाइक द्वारा नोहझील बाजना मार्ग पर सपना फार्म हाउस के करीब आ रहे तेज गति से डंपर ने बाइक सवार युवक आकाश और आकाश की मां भोता देवी को टक्कर मार दी घटना को देखकर कि स्थानीय लोग मौके पर तोड़कर पहुंचे और स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को 112 पीआरबी 0735 की मदद से दोनो माँ बेटे को हॉस्पिटल अलीगढ़ के लिए भेजा गया जिसमें बाइक सवार युवक आकाश की अलीगढ़ के लिए उपचार के लिए ले जाते समय युवक आकाश रास्ते मे तोड़ा दम और बाइक पर बैठी मां भोता देवी को परिजनों ने निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है और उधर मां का उपचार जारी है उधर युवक की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है प्राप्त जानकारी के अनुसार डंपर को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और उधर मृतक युवक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया है उधर मृतक के चाचा की दी हुई तहरीर के आधार पर पुलिस जांच में जुटी हुई है