रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव खैर अलीगढ़
अलीगढ़ खैर कोतवाली पुलिस ने अलीगढ़ एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा जिले में अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए कई तरह के अभियान चलाए हुए हैं एसएससी द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली खेर थाने में नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर उसके घर से भगा ले जाने के जुर्म में कोतवाली खैर क्षेत्र के गांव फत्ते नंगला निवासी अभियुक्त दिनेश पुत्र महावीर के खिलाफ लड़की के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर धारा 363 और धारा 366 के तहत कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। लड़की के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाने पर दर्ज मुकदमे में आरोपी दिनेश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों के द्वारा कई बार उसके गांव और घर पर दबिशें दी गई थी। लेकिन आरोपी पुलिस के गांव पहुंचने से पहले ही गांव छोड़ फरार हो जाता था। जिसके चलते आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए कोतवाली खेर प्रभारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया था।पुलिस टीमें गठित होने के बाद धारा 366/363 के तहत खैर थाने पर दर्ज मुकदमे में शातिर आरोपी दिनेश को उसके गांव ओर घर से देर रात गिरफ्तार किया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस थाने ले गए जिसके बाद आने पर दर्ज मुकदमे में आरोपी को मेडिकल परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खा ले जाया गया जिसके बाद न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।