अलीगढ़ खैर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा खैर के मोहल्ला उपाध्याय निवासी पीड़ित सुधीर शर्मा की बेटी गौरी शर्मा ने बताया कि उनके दबंग पड़ोसी जबरन उनके बिजली के केबल को काटकर उसमें अपना तार जबरन लगा रहे थे। उसके पिता ने जब पड़ोसियों को अपने बिजली के बिल में तार डालते हुए देखा तो उन्होंने अपने केबिन में तार डालने को मना कर दिया। जिस पर दबंग पड़ोसी जबरन उसके बिजली के केबिन में अपना तार डालने लगे जबरन तार डालते देख उसके पिता सुधीर शर्मा ने इस बात का विरोध किया। अपने बिजली के तार में तार डालने को मना करते हैं दबंग पड़ोसियों ने उसके पिता सुधीर शर्मा के साथ गाली गलोज करते हुए मारपीट कर दी। जबकि गौरी शर्मा का कहना है कि उनका बिजली का तार उनके ताऊ के घर से उनके घर तक पहुंच रहा है। उसी बिजली के तार में पड़ोसी जबरन के बिल काट कर अपना तार लगा रहे थे। इसी बात को लेकर पड़ोसियों ने मेरे पिता के साथ मारपीट की गई।
खैर कस्बा में बिजली का तार अपने केबिल पर डालने से मना करने पर दबंग पड़ोसियों ने की पिटाई,4 के खिलाफ दी तहरीर
Please follow and like us: