*
*लक्ष्मन सिंह राघव समाज जागरण*
*अलीगढ़ खैर कोतवाली क्षेत्र* के अलीगढ़ पलवल हाईवे पर क्षमता से ज्यादा सरसों की बोरियों से लदा ट्रैक्टर ट्रॉली तेज रफ्तार के साथ अनियंत्रित होकर सड़क के बीचो-बीच पलट गया। तेज रफ्तार के साथ अनियंत्रित होकर ओवरलोडिंग ट्रैक्टर के बीच सड़क पलटने के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर और ट्रॉली को मौके पर छोड़कर घटना स्थल से फरार हो गया। जिसके चलते घंटो अलीगढ़ पलवल हाईवे पर वाहनों का आवागमन बाधित रहा। बताया जा रहा है कि थाना पिसावा क्षेत्र के गांव डेटा खुर्द निवासी एक किसान अपने खेतों से सरसों की फसल को बोरियों में भरने के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली पर लादकर अलीगढ़ पलवल हाईवे स्थित खैर मंडी में फसल बेचने के लिए जा रहा था। उसी दौरान अलीगढ़ पलवल हाईवे स्थित चमन नगरिया गांव के पास पहुंचते ही तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर ओवरलोडिंग सरसों की बोरियों से लदा ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क के बीचो बीच पलट गया। तेज रफ्तार के साथ अनियंत्रित होकर सड़क के बीचो-बीच पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार ट्रैक्टर चालक बाल-बाल बच गया। जिसके बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर और ट्रॉली को बीच सड़क पलटते ही सरसों से भरी बोरियों को घटनास्थल पर छोड़कर मौके से फरार हो गया।
खैर अलीगढ़ पलवल रोड पर, ट्रैक्टर को बीच सड़क पर पलट चालक फरार*
Please follow and like us: