संजय मिश्रा समाज जागरण ब्यूरो चीफ चित्रकूट
राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन की जिला मंत्री / समाज सेवी हरिशंकर गुप्ता ने पत्रों एवं ट्विटर के माध्यम से माननीय रेल मंत्री रेलवे बोर्ड अध्यक्ष महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे से धार्मिक क्षेत्र चित्रकूट धाम को ऐतिहासिक क्षेत्र जोड़ते हुए 11841 /11842 खजुराहो- कुरुक्षेत्र गीता जयंती ट्रेन का विस्तारीकरण करते हुए कुरुक्षेत्र से अंबाला कैंट ,लुधियाना ,जालंधर, पठानकोट ,जम्मू तवी, माता वैष्णो देवी तक किया जाए और खजुराहो से महोबा बांदा चित्रकूट धाम से वाया ओहन बांध कैमा बाई पास से होकर रीवा तक विस्तार किया जाए इस ट्रेन के संचालन से भारतीय सैनिक सपूतों को व्यापारियों को, श्रद्धालुओं, को बहुत बड़ी सौगात होगी जिला मंत्री लगातार पत्रों के माध्यम से अन्य कई ट्रेनों की मांग कर रहे हैं
खजुराहो – उदयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का विस्तार मानिकपुर जंक्शन या चित्रकूट धाम, ओहन बांध ,कैमा बाईपास ,से रीवा तक किया जाए इस ट्रेन के विस्तारीकरण रीवा से कामगार लोग शिक्षा ग्रहण करने के लिए छात्र, राजस्थान ,चित्रकूट धाम, से धार्मिक क्षेत्र पुष्कर ब्रह्मा जी का मंदिर ,अजमेर शरीफ ,भरतपुर, उदयपुर ,जयपुर ,राजस्थान ,जैसे ऐतिहासिक क्षेत्र जुड़ेंगे रेल इन ट्रेनों का संचालन धार्मिक क्षेत्र के लिए अति आवश्यक है