(हरेश उपाध्याय)दिल्ली:-दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना एवं उत्तरी दिल्ली पुलिस उपायुक्त सरदार सागर सिंह कलसी का ध्यान फत्तेहपुरी चौक की पटरी पर चल रहे नये नोटों की कालाबाजारी के धंधे की ओर आकृष्ट कर, इसे रोकने के लिये उचित कार्रवाई का अनुरोध किया है।
कपूर ने कहा कि पुराने कटे फटे नोटों की आड़ में करीब आठ दस लोग पटरी पर अतिक्रमण कर बैठे हैं। जिनका मूल धंधा नये नोटों की कालाबाजारी है। उक्त लोग हजार रूपये मूल्य वाली दस रूपए के नये नोटों की गड्डी को 1400 रूपए की तो दस हजार मूल्य की 100 रूपये के नये नोटों की गड्डी को 12000 रूपए की बेचते हैं।इसके अतिरिक्त पटरी पर इनके अतिक्रमण के चलते लोगों को चलने में भी असुविधा होती है। अतः कपूर की पुलिस प्रशासन से गुजारिश है कि वह आम जनता को, नोटों की कालाबाजारी व अतिक्रमण से निजात दिलाए।
कटे फटे नोट बदलने की आड़ में नये नोटों की कालाबाजारी का धंधा – प्रवीण शंकर कपूर #*
Please follow and like us: