* सूझबूझ दिखाते हुए टाला बड़ा हादसा।*
*अमन बाजपेई मंडल ब्यूरो दैनिक समाज जागरण कानपुर।*
कानपुर में बड़ी लापरवाही को सूझबूझ से और हिम्मत से टाला गया शहर की सिटी बस में अचानक ब्रेक फेल हो गया जिसमे चालक ने अपनी कुशलता दिखाते हुए अपनी और सभी सवार यात्रियों की जान बचाई ।
चकेरी के जाजमऊ में बुधवार को सिटी बस के चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। यात्रियों को बैठाने के बाद बस आगे बढ़ी तो उन्हें ब्रेक फेल होने का आभास हुआ। लोगों के हाथ-पांव फूल गए, लेकिन चालक ने हिम्मत नहीं हारी। फुटपाथ पर लगे पेड़ से टकराकर बस को रोक लिया। इससे बस में सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए।
बिल्हौर के सुभाष नगर निवासी अभय मिश्रा कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (केसीटीएसएल) में बस चालक हैं। बुधवार दोपहर वह जाजमऊ चुंगी से बस लेकर सर्किट हाउस की ओर जा रहे थे। बस में गुमटी निवासी परिचालक अभिषेक मिश्रा समेत 6 सवारियां मौजूद थीं। मोतीनगर के पास सवारी बैठाने के लिए उन्होंने बस रोकी। यहां से आगे बढ़े तो पता चला कि बस का ब्रेक फेल हो गया है।
कानपुर परिवहन निगम की बड़ी लापरवाही आई सामने।*
*सिटी बस में अचानक हुआ ब्रेक फेल, चालक ने बड़ी
Please follow and like us: