EPFO और ESIC में भी कक्कड़ का 600 करोड़ के टर्नओवर का घपला
इंदौर।मुख्यमंत्री कमलनाथ के OSD प्रवीण कक्कड़ के यहाँ आयकर छापे के बाद एक और बड़ी खबर आ रही है। 2010 से 16 के बीच कक्कड़ के स्वामित्व वाली थर्ड आई कंपनी में और बालाजी सिक्युरिटी में 600 करोड़ के टर्नओवर का पीएफ घोटाला उजागर हो सकता है। पीएफ की चोरी की जांच अब तक अधिकारियों ने दबा के रखी थी लेकिन आयकर की कार्यवाही के बाद अब EPFO भी हरकत में आ सकता है। सूत्रों की माने तो कक्कड़ के पास 2 दर्जन कंपनियों का हिसाब है और इसमें 20 के करीब पार्टनर हैं जिन्हें अलग अलग कंपनी में डॉयरेक्टर बना रखा है। बॉम्बे हॉस्पिटल के जीएम राहुल पराशर और साजन पनिकर दोनों कक्कड़ के करीबी पार्टनर है। इनके ऑफिस में भी आयकर विभाग जांच कर सकता है। पुत्र सलिल कक्कड़ और पत्नी साधना कक्कड़ भी कई कंपनियों में डायरेक्ट हैं। आयकर विभाग ने अब तक भोपाल, इंदौर और दिल्ली में छापेमारी के दौरान करीब 16 करोड़ की नकदी बरामद कर ली है। ये हवाला रैकेट के जरिए चुनाव में पैसा भेजने की साजिश बताई जा रही है।
बीमा की राशि भी डकार गया कक्कड़
2010 से 16 के बीच मप्र विधुत वितरण कंपनी, टुरिज्म, मंडी बोर्ड और कई विभाग में कक्कड़ की कंपनी को ठेके मिले। इसमें कर्मचारियों के बीमे की राशि भरना थी जो कक्कड़ डकार गए। यही नहीं सर्विस टैक्स में भी चोरी की खबर है। कर्मचारियों के नाम पर जमा होने वाली पीएफ, ESIC की राशि उनके खाते में जमा न होते हुए कक्कड़ के खाते में जाति रही। अब तक विभाग के अधिकारियों ने हाथ नहीं डाला। अब आयकर की कार्यवाही के बाद हड़कंप मचा हुआ है। किसी भी समय EPFO और ESIC जांच कर सकता है।