सिरदला नवादा :- सिरदला के धिरौंध गांव स्थित देवी मंदिर में श्री दुर्गा सप्तशती यज्ञ को लेकर रविवार को कलश यात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा में शामिल कन्याओं, श्रद्धालुओं ने कलश लेकर जमुुगांय गांव स्थित सूर्य मंदिर के समीप धनार्जय नदी घाट से धीरौंध गांव में नव निर्मित देवी मंदिर की पैदल यात्रा पूरी कर भक्ति भावना का परिचय दिया. यज्ञाचार्य के नेतृत्व में विद्वान पंडितों के मंत्रोच्चारण के बीच श्रद्धालुओं ने कलश में जल भरकर यज्ञ स्थल पर पहुंचे. जहां विधिवत कलश स्थापित किया गया। कलश यात्रा में ध्वनि विस्तारक यंत्र के द्वारा माता गायत्री के भक्ति संगीत के आलावा महादेव के नाम के जयकारे लगाये जा रहे थे। श्रद्धालुओं ने बताया कि विश्व कल्याण व धीरौंध गांव में नव निर्मित मंदिर में मां देवी की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है.सात दिनों तक होने वाले इस आयोजन में अध्यात्मिक चेतना के लिए प्रवचन, भजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जायगा।
धीरौंध मंदिर से निकाली गयी कलश यात्रा, सैकडों श्रद्धालु हुऐ शामिल
Please follow and like us: