पकरीबरावां(नवादा)
पकरीबरावां प्रखण्ड की कबला पंचायत के असवां गांव निवासी एवं प्राथमिक विद्यालय असवां की प्रधान शिक्षिका सीमा कुमारी एवं शिक्षक हरिशंकर सिंह की पुत्री ज्योति कुमारी ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा में सफलता पाई है। वह इस परीक्षा को पास कर सेंट्रल एक्साइज में इंस्पेक्टर बनीं है। वह दूसरे प्रयास में इसमें सफलता पाई है। उसकी सफलता से पूरे गांव में खुशी का माहौल है। ग्रामीण क्षेत्र में बेटियों की सफलता से लोग काफी खुश है। सबसे ज्यादा खुशी ज्योति के दादा जी अवधेश सिंह को मिली है। ज्योति ने इंटर की पढ़ाई प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय नवादा से की है। उसने आरएमडब्ल्यू कॉलेज से स्नातक की परीक्षा पास की। इसके बाद तैयारी में लग गई। उसने बताया कि वह प्रतिदिन छह से सात घन्टे तक तैयारी करती थीं। नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट बनातीं थीं। वह राज्य लोक सेवा आयोग एवं संघ लोक सेवा आयोग की तैयारी भी कर रही है। उसने बताया कि दृढ़ इच्छा शक्ति एवं उद्देश्य पूर्ण तैयारी से निश्चित रूप से सफलता मिलती है।
असवां गांव की ज्योति बनीं सेंट्रल एक्साइज में इंस्पेक्टर
Please follow and like us: