बगहा (नीरज मिश्रा )
प्रखण्ड बगहा 1 अंतर्गत
टेसरहिया बथुअरिया पंचायत मे आरियो के द्वारा हो रहे सड़क एवं पुल निर्माण में घोर अनियमितता को देख भड़के जदयू नेता सांसद प्रतिनिधि सह जिला महासचिव उमाशकर पटेल ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान देखा गया कि संवेदक द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में हो रहे सड़क व पुल निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है जहा सड़क निर्माण में चार नंबर का घटिया ईट व सादा बालू का उपयोग कर पुल व सड़क का निर्माण कराया जा रहा है जिसका सुधि लेने वाला कोई नही है इस बाबत श्री पटेल ने बगहा स्कूटी इंजीनियर एवं साइड के जेई से बात कर मामले की जानकारी लेना चाहें तो अधिकारी द्वारा टालमटोल करते हुए संतोष जनक जबाब नही दिया गया जिसको लेकर उन्होंने निशाना साधते हुये कहा कि सभी कर्मियों की मिली भगत से सरकारी खजाने की बंदरबाट करने के लिए यह घटिया निर्माण कर लूट खसोट में लगे हुये है ।
घटिया निर्माण को ले भड़के जदयू सांसद प्रतिनिधि सह जिला महासचिव – उमाशंकर पटेल।
Please follow and like us: