कौशाम्बी : चुनाव की तिथि नजदीक आने से चुनावी सरगर्मी बढ़ती जा रही हैं । गांव, देहात, चौराहा में पार्टियों के प्रत्याशी व समर्थक लोगों से संपर्क अभियान कर अपने पक्ष में करने के लिए प्रयास कर रहे हैं । शुक्रवार को सिराथू विधानसभा से समाजवादी पार्टी व अपना दल कमेरावादी पार्टी की संयुक्त प्रत्याशी डा. पल्लवी पटेल ने क्षेत्र के दर्जनों गांवों में भ्रमण करते हुए कई जगह नुक्कड़ जनसभाओं के माध्यम से लोगों को संबोधित कर पार्टियों की नीतियों से अवगत कराते हुए जनसमर्थन मांगा। सर्वप्रथम वह टेडीमोड बाज़ार, शहजादपुर,तरसौरा,परसखी, टडहर, मोहनपुर,अहिरारा,मलाकरेजमा,देवभीटा,ककोडा, आदि गांवों में जनसंपर्क किया। इस दौरान दर्जनों सपा नेताओ ने उनका गर्मजोश के साथ स्वागत किया। भ्रमण के दौरान पल्लवी पटेल ने कहा कि यह लड़ाई लुटेरा बनाम कमेरा समाज की है। जो रातदिन मेहनत करता है। वर्तमान सरकार में किसान, व्यापारी, युवा, कर्मचारी सभी परेशान है। अब समय आ गया है कि आप सभी अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए इस तानाशाह सरकार को उखाड फेंके । उनके साथ ब्लाक प्रमुख कड़ा अनुज सिंह, पूर्व प्रत्याशी कैलाश केसरवानी, विधानसभा अध्यक्ष डा. असलम, विभा यादव, आस्था पटेल, ग्राम प्रधान अंदावा एकता राज सिंह, अनीश चच्चा, प्रहलाद यादव, रंजीत यादव आदि मौजूद रहे।
जनता अपने अधिकारों का प्रयोग कर तानाशाह सरकार को उखाड़ फेंके- पल्लवी पटेल
Please follow and like us: