डीआईजी से मिलेंगे जलीलपुर के व्यापारी
जलीलपुर व्यापारियों का आरोप है ब्लाक बाजार में पिछले एक माह से बदमाशो ने आतंक मचा रखा है।11 मार्च की देर शाम ब्लाक बाजार चौराहे पर प्रियंक अग्रवाल की किराने कि दुकान पर तीन बदमाश मुंह पर मास्क लगाकर तमंचे की नोक पर दुकान के गल्ले से रुपये निकाल लें गए थे । जिसमे व्यापारियों ने एक बदमाश को पकड़कर जलीलपुर पुलिस चौकी को दिया था। जिसमे पुलिस की मिलीभगत के चलते बदमाश को चौकी से फरार कर दिया था। केस नंबर दो बदमाश के परिवार की महिलाओं ने आकर ब्लॉक चौराहे पर व्यापारियों को जान से मारने बलात्कार में फंसाने की धमकी दे रही थी जिसे व्यापारी नाराज होकर ब्लॉक चौराहे पर धरना प्रदर्शन करने लगे पुलिस को अपनी फजीहत लगी उसे पकड़ कर तमंचे मैं जेल भेज दिया केस नंबर 3 व्यापारियों को फोन पर ऑडियो भेज कर बदमाश जान से मारने और देख लेने की धमकी का ऑडियो भेजा व्यापारियों ने एक मुकदमा अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए लिखा दिया। केस नंबर चार छः अप्रैल की रात को वीरू पुत्र बाबू सिंह निवासी वेरखेड़ा एक अन्य के साथ प्रियंक अग्रवाल के घर आकर प्रियंक अग्रवाल कि पत्नी के साथ तमंचे की नोक पर महिला के साथ छेड़छाड़ व मारने की कोशिश की महिला के शोर मचाने पर आस पास के लोगों ने वीरू को पहचान लिया था।जिस पर पुलिस ने बदमाश पर कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।लेकिन पुलिस की मिलीभगत के चलते बदमाश पुलिस कि गिरफ्त से दूर है। कई अपराधिक संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत होने के बाद भी बदमाश अभी जलीलपुर पुलिस की गिरफ्त से दूर है व्यापारियों का कहना है शातिर अपराधी किस्म का व्यक्ति है किसी व्यापारी पर आकर हमला न कर दे इससे व्यापारी की जान माल की हानि हो इस संबंध में गुरुवार को पश्चिम उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की एक मीटिंग हुई जिसमें जलीलपुर पुलिस बदमाश वीरु पुत्र बाबू सिंह को सह दे रही हैं। जिसको लेकर व्यापारियों में जलीलपुर पुलिस के खिलाफ आक्रोश है मीटिंग में नगर अध्यक्ष विपिन कुमार कहां के अगर आरोपी को जलीलपुर पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार नहीं करती है तो व्यापारी आंदोलन करेंगे व अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ जल्द ही डीआईजी से मिलेंगे।मीटिंग मे महामंत्री साबिर अहमद, कामिल खान,इस्लामुद्दीन, शेर सिंह सैनी, नरेंद्र यादव,शिवम शहरावत, बिट्टू अग्रवाल, अमित सैनी,दीपक शर्मा, योगेश सैनी आदि व्यापारी उपस्थित रहे।