चौकी इंचार्ज ने कराया नंदी का अंतिम संस्कार मानवता का दिया मिशाल
*थाना फेस 3 के अंतर्गत बहलोलपुर पुलिस चौकी इंचार्ज ने फिर की अपनी इंसानियत की मिसाल कायम
पूरे रीति-रिवाज के साथ नंदी का कराया अंतिम संस्कार*
इस दौर में जहाँ इंसान ही इंसान को मारकर मानवता को शर्मसार कर रहा है वहीँ कुछ ऐसे लोग भी हैं जो जानवरो पर भी दया करके मानवता का सर ऊँचा कर रहे हैं।
इसी तरह का एक कारनामा बहलोलपुर चौकी इंचार्ज वरुण पँवार ने अंजाम देते हुये मृत नन्दी का हिन्दू रीति रिवाज़ से अंतिम संस्कार कराया।
जानकारी के अनुसार बहलोलपुर चौकी इंचार्ज वरुण पँवार को बुधवार सुबह सूचना मिली कि छिजारसी की गली नम्बर 28 के एक नन्दी मृत अवस्था में पड़ा हुआ है।
सूचना मिलने पर वरुण पँवार ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पँहुचे और निगम को सूचना देकर जेसीबी मशीन मंगा कर मृत नन्दी को वहाँ से हटवा कर अपने खर्चे से नन्दी का हिन्दू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार कराया।
मौके पर उपस्थित लोगों ने वरुण पँवार के इस मानवता भरे कार्य की सराहना की।
वरुण पँवार अपनी कार्यकुशलता और मानवता भरे कार्यो के लिए पहले भी चर्चित रहे हैं।
वरुण पँवार का बीमार पिल्लै को नहलाते हुये वीडियो भी काफी वायरल हुआ था।
इस बीमार पिल्लै का इलाज़ भी वरुण पँवार ने अपने पैसों से कराया था।
इसके अलावा सांडों की आपस में हुई लड़ाई से घायल हुये सांड को चाकू से घायल होने की अफ़वाह फैलने के बाद उत्प्नन हुये तनाव को बखूबी खत्म किया था।