वारिसलीगंज (नवादा) (अभय कुमार रंजन):-पंजाब नेशनल बैंक के स्थापना दिवस के मौके पर मंगलवार को स्थानीय शाखा में पहुंचे लगभग एक दर्जन ग्राहकों के मोबाइल में पीएनबी ऐप लोड किया गया। साथी ऐप से मिलने वाले सुविधाओं की जानकारी उपस्थित ग्राहकों को दी गई।
शाखा प्रबंधक चंदन कुमार के नेतृत्व में बैंक अधिकारी अमित कुमार पाठक, रंजीत कुमार आदि के द्वारा उपस्थित ग्राहकों को बैंक का ऐप के माध्यम से लेनदेन व बिना बैंक आए अपने खाते से संबंधित कुछ जरूरी कार्य निपटाने की जानकारी दी गई।
बताया गया कि कैशलेस को बढ़ावा देने के लिए संबंधित ऐप को बैंक द्वारा जारी किया गया है। जिसे उपयोग में लाकर उपभोक्ता बिना बैंक आए अपने बहुत सारे कार्य का निपटारा कर सकते हैं। जिसमें मुख्य रुप से अपने खाता से ऑनलाइन लेनदेन सहित मिनी स्टेटमेंट ,नेट बैंकिंग, चेकबुक बुकिंग करने का कार्य ऐप के माध्यम से घर बैठे किया जा सकता है। हलांकि मंगलवार को नेट व सर्वर कमजोर रहने के कारण बहुत कम ग्राहकों को ऐप लोड करने में सफलता मिल सकी।