अरवल (मृत्युंजय कुमार) जहानाबाद ज़िला मुख्यालय के मुख्य शहर में श्रीराम होटल के मालिक अभिराम शर्मा को अपराधियों के द्वारा गोली मारकर निर्मम हत्या किये जाने पर अरवल ज़िला लोजपा रामविलास के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने घोर निंदा करते हुए कहा कि श्रीराम होटल के मालिक अभिराम शर्मा को अपराधियों के द्वारा गोली मारकर निर्मम हत्या की घटना मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है इसकी जितनी भी निंदा किया जाय वह कम होगा, उन्होंने कहा कि इस निर्मम हत्या कांड में सभी संलिप्त अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार कर विशेष न्यायालय गठित कर स्पीडी ट्रायल चलाकर दोषियों को शीघ्र कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाय ताकि अपराधियों को इस तरह की घटना करने की पुनरावृत्ति की हिम्मत नहीं हो । बिहार सरकार पर प्रतिक्रिया करते हुए जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने कहा कि प्रदेश में अपराधियों का बोलबाला चरमसीमा पर है , बेखौफ होकर अपराधी घटना को अंजाम देकर चलते बनता है पुलिस प्रशासन को घटना के बारे में भनक भी नही लगती है । आये प्रतिदिन प्रदेश में कुछ न कुछ अप्रिय घटनाएं घट रही है ।पुलिस प्रशासन से अपराधियों का भय समाप्त हो चुका है ।
बिहार के कई जिलों में अपराधियों का बोल बाला चरम सीमा पर है – सत्येन्द्र रंजन ।
Please follow and like us: