औरंगाबाद (विश्वनाथ आनंद ):- बिहार के औरंगाबाद में रामनवमी महापर्व के अवसर पर श्री राम भक्तों ने शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए शहर मे गाजे-बाजे घोड़ा हाथी मृदंग के साथ भव्य जुलूस यात्रा निकाला l इस दौरान काफी संख्या में भक्तों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रहे l ऐसे तो भव्य जुलूस के दौरान भगवान श्री राम का भव्य तस्वीर एवं पंचमुखी हनुमान की तस्वीर के अलावे भगवान श्री राम लक्ष्मण एवं जानकी का दृश्य बनाया गया था l वही राम भक्तों श्रद्धालुओं ने जय श्री राम का जय घोष के साथ कई तस्वीरें बनाकर प्रदर्शित भी किया l ऐसे तो भव्य जुलूस प्रदर्शन के दौरान जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस बल की तैनाती के साथ दंडाधिकारीयों की प्रतिनियुक्ति किया था l श्री राम भक्तों द्वारा भजन कीर्तन भी किया गया l गेवरिया वस्त्र पहनकर श्री राम भक्तों ने श्री राम की जय घोष मनाते हुए कहा कि भगवान श्रीराम ने जिस प्रकार से अपने जीवन का संदेश लोगों के बीच दिया है जो सभी प्राणियों के लिए प्रेरणा स्रोत है l इस कार्यक्रम में कई संस्थाओं के श्री राम भक्तों ने मिलकर भव्य जुलूस का आयोजन कर भगवान श्री राम के आदर्शों का अनुकरण करने का संकल्प लिया l इस दौरान काफी संख्या में भक्तों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी थी जो देखते बन रहा था l
औरंगाबाद में श्री राम भक्तों ने रामनवमी के महापर्व के अवसर पर ढोलक नगाड़े हाथी घोड़ा मृदंग के साथ निकाला भव्य यात्रा
Please follow and like us: