समाज जागरण
गौरिया प्रहलादपुर की ग्राम सभा तोपखाने का मामला
लहरपुर(सीतापुर)-जहां एक तरफ सूबे की योगी सरकार व केंद्र की मोदी सरकार गरीब निचले व्यक्तियों को आवास आवंटित करवा रही है जिनके पास आवास हेतु जगह नहीं है उसे जगह भी मुहैया करवा रही है जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यह दम भी भरते हैं कि उत्तर प्रदेश के गुंडे मवालिया,व भू माफिया जेल में है किंतु ठीक इसके उलट ग्राम गौरिया प्रहलादपुर में प्रधान वसीम बानो के पुत्र अब्दुल मोइन उर्फ सोनू पर गांव के एक पीड़ित व्यक्ति प्रेमी पुत्र कालिका निवासी तोपखाना ग्राम पंचायत गौरिया प्रहलादपुर ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप यह लगाया है कि प्रार्थी के बाबा रुदल को नसबंदी करवाने के एवज में सरकार द्वारा 2 बीघा जमीन दी गई थी जिसकी रसीद भी उनके पास थी लेकिन आग लग जाने के कारण रसीद जल गई थी।प्रार्थी पुश्तैनी रूप से लगभग 50 वर्षों से उक्त भूमि पर रह रहा है प्रार्थी ने अगस्त 2020 में अपनी भूमि पर निर्माण कराना चाहा लेकिन प्रधान व प्रधान प्रतिनिधि दोनों द्वारा दबंगई के साथ उसका निर्माण रुकवा दिया गया और उसकी जगह में सामुदायिक शौचालय बनवा दिया गया अब प्रधान प्रतिनिधि सोनू द्वारा उसके घर के पड़ोस में अस्थाई गौशाला का निर्माण कराया जा रहा है और प्रार्थी जब अस्थाई गौशाला के निर्माण के लिए विरोध किया तो कुछ तो गंदी गंदी गालियां दी गई वह दौड़ा-दौड़ा कर मारा गया। और लगातार प्रार्थी को धमकी दी जा रही है की बहुत जल्दी यह जमीन आप खाली कर दें और अगर ऐसा नहीं करते हो तो 2 महीने बाद जब हमारी समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तब तुम्हारा घर जो झिल्लियों से बना है उसे उखाड़ कर फेंकेंगे तुम मेरा कुछ भी नहीं कर पाओगे।
प्रार्थी ने इस संबंध में उपजिलाधिकारी,जिलाधिकारी,मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री तक को प्रार्थना पत्र दिया लेकिन कोई सुनवाई अब तक नही हुई है।
प्रार्थी ने यह भी आरोप लगाया कि सोनू ने यह भी धमकी दी है यदि दो महीने बाद सपा की सरकार बन गयी तो घर उजाड़ देगे इस धमकी से पीड़ित डरा सहमा है।अब यह देखना सबसे दिलचस्प होगा कि दबंग प्रधान पुत्र पर प्रशासन क्या कार्यवाही करता है या मामला ठंडे बस्ते में डालकर गरीब की आवाज को दबा दिया जाएगा और न्याय को सफेद चादर में दफन कर दिया जाएगा।