समाज जागरण
बेतिया जिला ब्यूरो
नरकटियागंज के प्रखंड अध्यक्ष अमजद अली ने कहा है कि किसी के लिए रंगीन तो किसी के लिए बेरंग है होली। यह कथन नरकटियागंज कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अमजद अली ने कही। उन्होंने सातवें चरण के शिक्षक बहाली की लेटलतीफी की मार झेल रहे हैं शिक्षकों के सपोर्ट में यह वक्तव्य दिया है। अमजद अली का कहना है कि सरकार बहाली नहीं करवा रही है बल्कि उलझन की गांठ जोड़ रही है। सरकार जानबूझकर सातवें चरण के शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार दिखाने में अपना कोई कसर नहीं छोड़ रही है। अगर सरकार चाहे तो सातवें चरण की शिक्षक बहाली को पूरा करवा सकती है, लेकिन सरकार ऐसा नहीं चाहती है। अमजद अली का कहना है कि यह डबल इंजन की सरकार कभी सम्पूर्ण विकास कर ही नहीं सकती। यह डबल इंजन की सरकार सिर्फ नाम कमा रही है, काम के पीछे नहीं जा रही है। काम फ़िसड्डी दिख रही है और नाम ब्लॉक लेटर्स में दिख रहे हैं। छठे चरण के शिक्षक बहाली 3 सालों से जैसे-तैसे चलाई जा रही थी किन्तु अब इसको समाप्ति के कगार पर किसी तरह से लाया गया है। अगर अभ्यर्थियों ने इतना पुरजोर मेहनत और इतना जोर शोर से मांग और इतना बवाल नहीं काटा होता तो आज छठे चरण के शिक्षक बहाली की प्रक्रिया पूरी नहीं होती। उन्होंने कहा है कि अगर सातवें चरण के शिक्षक बहाली की प्रक्रिया को आरंभ करना है तो इसके लिए अभ्यर्थियों को एक विरोध प्रदर्शन करना होगा। इस सरकार के कान पर जूं नहीं रेंगती है जब विरोध प्रदर्शन होता है तब सरकार की आंखें खुलती है और सरकार दो कदम चलने को मजबूर होती है।
किसी के लिए रंगीन तो किसी के लिए बेरंग है होली: अमजद अली ।
Please follow and like us: