सिरदला नवादा :- प्रखंड के स्थानीय बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर आवासीय बालिका विद्यालय में शुक्रवार को छात्राओं के स्वास्थ्य का जांच किया गया। छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच मुख्य सचिव बिहार द्वारा जिला पदाधिकारी को दिए गए निर्देश के आलोक में सिरदला प्रखंड के अब्दुल पंचायत में चल रहे योजनाओं की औचक जांच से संबंधित कार्यवाही में राजकीय अंबेडकर आवासीय विद्यालय सिरदला के निरीक्षण में विद्यालय में अध्ययनरत बच्चियों की स्वास्थ्य जांच की आवश्यकता बताई गई थी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिरदला के चिकित्सा प्रभारी रामप्रवेश कुमार ने सिविल सर्जन निर्मला कुमारी के आदेश पर मेडिकल टीम गठित कर विद्यालय में छात्राओं का स्वास्थ्य की जांच किया गया। विद्यालय में शुक्रवार को एक सौ बच्चों के स्वास्थ्य का जांच किया गया है. मौके पर डॉ शत्रुघ्न प्रसाद, फार्मासिस्ट खुशबू राजा, एएनएम रंजीता चौधरी, विद्यालय प्राचार्य सीताराम प्रसाद, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी मनोज कुमार इत्यादि उपस्थित थे।
अंबेडकर आवासीय विद्यालय में छात्राओं के स्वास्थ्य का किया गया जांच
Please follow and like us: