*
समाज जागरणब्यूरोचीफ संजय मिश्रा चित्रकूट
चित्रकूट, 5 फरवरी। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में बसंत पंचमी पर्व के अवसर पर आज शिक्षा, विद्या और कौशल की देवी मां सरस्वती का पूजन, अर्चन और हवन का पारंपरिक कार्यक्रम संपन्न हुआ कुलपति प्रो भरत मिश्रा ने यजमान की भूमिका निभाई और ग्रामोदय विश्वविद्यालय परिवार की ओर से पूजा अर्चना की। विद्वान आचार्य के तौर पर राजेंद्र प्रसाद तिवारी व अर्जुन प्रसाद गर्ग के श्रीमुख से मंत्रों की प्रस्तुति हुई । विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने हवन कुंड में स्वाहा शब्द के उच्चारण के साथ सामूहिक आहुतियां भी दी ।इस अवसर पर संगीत इकाई के तत्वाधान में बसंत गीत का गायन हुआ कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ हुआ।
Please follow and like us: