अभिजीत श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ दैनिक समाज जागरण कानपुर। कानपूर के जी डी गोएंका स्कूल में कल दिनांक 19 जनवरी को वैक्सीन कैंप लगवाया गया जिसमे 16 से 18 वर्ष के छात्रों को वैक्सीन लगाई गई। इस दौरान स्कूल की प्राधानाचार्या शशि लूथर जी, शिक्षकगण और अभिवाहक भी मौजूद रहे। प्राधानाचार्या शशि लूथर जी कहा की इस कैंप के माध्यम से जिन छात्रों को वैक्सीन नहीं लगी है उन्हें स्कूल टीचर्स की निगरानी में वैक्सीन लगाई जा रही है। छात्रों ने भी इसमें बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया। अभिवाहकों ने भी पूरे कार्यक्रम की खूब सराहना की।
Please follow and like us: