(विश्वनाथ त्रिपाठी )
प्रतापगढ़ भोजपुरी फिल्म स्टार निरहुआ पिछले कई दिनों से प्रतापगढ़ में फिल्म गोबरधन की शूटिंग में व्यस्त हैं। राजनीति ही नहीं अब फिल्म जगत में भी प्रतापगढ़ जिला काफी लोकप्रिय हो रहा है। गोबरधन फिल्म की स्क्रिप्ट में समाज में गाय और गोबर के महत्व पर फोकस किया गया है। इस फिल्म में हीरो के किरदार में फिल्म स्टार निरहुआ रोल प्ले कर रहे हैं।
बिलेन के रोल में आजमगढ़ की धरती के कलाकार संजय पाण्डेय अपना किरदार निभा रहे हैं।
यह है फिल्म की कहानी
यह फिल्म गाय और उसकी महत्ता पर आधारित है।
इसके माध्यम से यह बताने की कोशिश की गयी है कि गाय के माध्यम से कैसे रोजगार किया जा सकता है।
गौपालन से दूध और गोबर से वर्मी कंपोस्ट के व्यापार से कैसे धन कमाया जाता है, यह भी बताया गया है।
इसीलिए इस फिल्म का नाम गोबरधन रखा गया है।
संतोष दुबे ने किया कलाकारों का स्वागत किया ।
सिने जगत में परिचित प्रतापगढ़ के चिलबिला के रहने वाले संतोष दुबे ने भोजपुरी फिल्म स्टार निरहुआ और उनकी टीम का प्रतापगढ़ जिले में स्वागत किया।
इससे पहले भी आधा दर्जन से अधिक भोजपुरी और हिन्दी फिल्मों की
शूटिंग चिलबिला में संतोष दुबे के आवास पर हो चुकी है।
20 साल पहले चिलबिला में ही हुई कहिया डोली लैके अइबे फिल्म की शूटिंग से अभिनेता संजय पाण्डेय ने अभिनय के जगत के सफर की शुरुआत की थी।
गाय और गोबर पर बन रही फिल्म गोबरधन की शूटिंग प्रतापगढ़ मे
Please follow and like us: