3 सदस्यीय मेडिकल बोर्ड ने किया पटना रेफर ।
नवादा (आर्यन मोहन) जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के ज्यूरी गांव के मो. वाहिद के 5 वर्षीय पुत्र अबु तालिब की हत्या मामले की जांच को लेकर एफ एस एल की टीम नवादा बुलाई गई। टीम में शामिल सदस्य मामले की सूक्ष्म जांच में जुटे हैं। यह जानकारी एसपी डीएस सावलाराम ने दी। उन्होंने बताया कि एफएसएल टीम जांच को लेकर सैंपल एकत्रित कर रही है।
शव के पोस्टमार्टम होने के दौरान एसपी भी सदर अस्पताल पहुंची। उन्होंने शव को बारीकी से देखा। बाद में अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. अजय कुमार से पोस्टमार्टम के बाबत आवश्यक जानकारी ली।
एसपी ने कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। पुलिस पहले ही दिन से पूरी गंभीरता से मामले की जांच में जुटी थी। गांव के कई घरों में जांच की गई थी। एक-एक पहलुओं पर पूरी छानबीन की जा रही है, लेकिन दुर्भाग्यवश सकुशल बरामदगी नहीं हो सकी।
सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. अजय कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम करने के लिए तीन सदस्यीय बोर्ड का गठन किया गया था। जिसमें डॉ. आफताब कलीम, डॉ. अमित कुमार और डॉ. नीरज कुमार शामिल थे। सड़ा-गला होने की वजह से बोर्ड ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया है।