ग्रामीणों को दी गई विभिन्न बैंकिंग सुविधाओं की जानकारी
धर्मजीत सिन्हा
समाज जागरण (नवादा)
पकरीबरावां (नवादा) आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत पकरीबरावां प्रखंड के धमौल पंचायत के तुर्कबन गांव में बुधवार को पंजाब नेशनल बैंक की धमौल शाखा के सौजन्य से वित्तीय साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में गांव के दर्जनों महिला-पुरुष ग्रामीण के साथ ही कृषक, वरीय नागरिक आदि उपस्थित हुए। नवादा के वित्तीय साक्षरता समन्वयक सुबोध कुमार ने उपस्थित लोगों को वित्तीय साक्षरता की जानकारी दी।
पीएनबी धमौल के शाखा प्रबंधक अजय कुमार श्रीवास्तव ने बैंकों से मिलने वाले विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का खाता एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, सुकन्या खाता इत्यादि के संबंध मे जानकारी दी गई।
इसके अलावे साइबर ठगी की जानकारी देते हुए इससे बचने के उपाय बताए गए।
बताया कि किसी को भी अपने बैंक खाता से जुड़ी जानकारी को साझा न करें। फोन पर तो बिलकुल भी नहीं कोई ऐसी जानकारी दें अन्यथा नुकसान उठाना पड़ सकता है।
शिविर के दौरान ग्रामीणों के साथ आजादी का अमृत महोत्सव का भी आयोजन किया गया और आजादी का अमृत महोत्सव के महत्व बैंकिग क्षेत्रों में बताया गया।
इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि शशिभूषण कुमार सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।