समाज जागरण ब्यूरो
नोएडा सेक्टर 82 स्थित सीएनजी पेट्रोल पंप के सामने बना सरकारी पेशाब घर के बाहर रेहड़ी पटरी वालों का कब्जा। ऐसे तो प्राधिकरण स्वच्छ भारत और स्वच्छ नोएडा के तहत 31 तारीख तक क्लीन ड्राइव चलाकर नोएडा को अतिक्रमण मुक्त करने की कसमे ली। धरातल पर कितना उतरा यह तो जब आप नोएडा सेक्टर 82 के पेट्रोल पंप के पास से गुजरेंगे तो सरकारी पेशाब घर के बाहर पान गुटखा और बीड़ी वाले और उसके बराबर में बन रहे पराठे को देखकर ही लग जायेंगे।
पेशाब घर के गेट पर ही कब्जा जमाए इन दुकानदारों के पास में गुटखा सिगरेट बेचने की लाइसेंस है या नही यह तो बाद की बात है लेकिन महीनों से कब्जा जमाए इन दुकानदारों पर आखिर प्राधिकरण के किसी सर्किल आफिसर का नजर क्यो नही पड़ा सवाल यह है। यहाँ से हजारो वाहन गुजरते है लेकिन कभी प्राधिकरण के लोगो का शायद आना जाना नही है। यही से थोड़ी ही दूर पर सरकारी बस टर्मिनल का निर्माण कार्य लगभग पूरा होने की स्थिति में है। वहाँ से भी अतिक्रमण हटाया गया लेकिन महज 50 मीटर की दूरी पर ग्रीव बेल्ट एरिया में सर्विस रोड पर उनको बिठा दिया गया। अब वहाँ से गाड़ी को आने जाने में दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है। क्योंकि दोनों तरफ दुकाने लग चुकी है।