वारिसलीगंज (नवादा) (अभय कुमार रंजन):-वारिसलीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में शुक्रवार को डीएसओ अजय कुमार प्रभाकर ने प्रखंड क्षेत्र के जविप्र दुकानदारों संग बैठक कर कई आवश्यक निर्देश दिया गया। मौके पर उपस्थित डीएसओ एवं एमओ अजित कुमार ने प्रखंड के जन वितरण प्रणाली के बिक्रेताओं संग बैठक कर वितरण व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कई निर्देश दिया। इस दौरान अधिकारियों ने जविप्र दुकानदारो से उनकी समस्याओं की जानकारी लिया। उन्होंने कहा की ससमय दुकान खोलने के साथ ही निर्धारित मात्रा और कीमत पर उपभोक्ताओं को राशन किरासन उपलब्ध करवाए। आधार सीडिंग पर जोर देते हुए अधिकारी ने कहा की किसी भी स्थिति में बितरण व्यवस्था में कोताही बर्दास्त नहीं होगी। मशीनों के ऑपरेट में होने वाली समस्या पर विस्तार से चर्चा किया गया। कहा गया निगरानी समिति की बैठक में बितरण की पारदर्शिता होनी चाहिए। राशन किरासन के वाजिव हकदारों को किसी भी परिस्थिति में बंचित नहीं करने का निर्देश दिया गया। जबकि सूचना अधिकार अधिनियम के तहत मांगी गई सूचनाओं के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया गया। पूर्व के 85 फीसदी वितरण आच्छादन को बढ़ाकर 95 फीसदी करने पर अधिकारियों ने दिया। बैठक में जविप्र विक्रेता सुरेंद्र सिंह, सरोज सिंह, दिनेश कुमार सिन्हा, पैक्स अध्यक्ष कामदेव सिंह, अरुण सिंह, विक्रम कुमार सोनू, सुधांशू प्रसाद, गोरेलाल सिंह आदि लोग मौजूद थे।
डीएसओ ने जन वितरण दुकानदारो संग बैठक कर दिया कई निर्देश
Please follow and like us: