चिकित्सक एसोसिएशन की बैठक में किया प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी का विस्तार
हिसार। डॉ. कुलदीप पुन: बने चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष
चिकित्सक एसोसिएशन की बैठक में किया प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी का विस्तार
हिसार। (राजेश सलूजा) वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा की प्रदेश स्तरीय मीटिंग का आयोजन किया गया। बैठक में चिकित्सकों की मांगों व समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में एसोसिएशन की कार्यकारिणी का गठन किया गया। कार्यकारिणी में डॉ. कुलदीप कुमार को पुन: प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया गया। अपनी नियुक्ति पर डॉ. कुलदीप कुमार ने कहा कि एसोसिएशन ने उन्हें पुन: जिम्मेदारी सौंपी है, उस पर पहले की अपेक्षा और ज्यादा खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि वे समय-समय पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ मिलकर चिकित्सकों की मांगों व समस्याओं को उठाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य मेें भी वे एसोसिएशन के लिए पूरी लगन व निष्ठा से मेहनत करेंगे। इसके अलावा डॉ. रमेश महेंद्रगढ़, भारत कौशिक, डॉ प्रवीण अमन दादरी को उपाध्यक्ष, डॉ. प्रमोद पाल सिरसा व डॉ. नितिन राय पानीपत को सचिव, डॉ. सुभाष चंद्र हिसार को कोषाध्यक्ष, डॉ. पंकज पानीपत को अनुशासन कमेटी प्रदेश अध्यक्ष, डॉ. साक्षी को महिला प्रदेशाध्यक्ष चुना गया। बैठक में प्रदेश के विभिन्न जिलों से डॉ. महालक्ष्मी, डॉ. प्रमोद, डॉ. रजनी, डॉ. वीरपाल, डॉ. साक्षी, डॉ. सुशील, डॉ. पंकज, डॉ. नितिन राय, डॉ. कुलदीप कुमार, डॉ. मनीष, डॉ. संदीप सहित अनेक चिकित्सक मौजूद थे।