समाज जागरण
बेतिया जिला ब्यूरो
बिहार दिवस 22 मार्च 2022 के अवसर पर प्रारंभिक शिक्षक नियोजन काउंसलिंग से वंचित हो चुके अंतिम कतार के साथियों को छठे चरण में ही पूर्व वर्णित मांगों के तहत विशेष प्रावधान बनाकर मुख्यधारा में जोड़े जाने के मांगो को लेकर *डिजिटल भूख-हड़ताल* का आयोजन शाम 04 बजे से रात्रि 09 बजे तक *ट्विटर फेसबुक, यूट्यूब सहित अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट्स* पर किर रहे है |
सभी लोग फोटोयुक्त एक तख्ती पर भूख-हड़ताल लिखकर *हैशटैग* लगाते हुए ट्वीट, फेसबुक पोस्ट या यूट्यूब पर पोस्ट कर के बिहार सरकार के समक्ष अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं।
Please follow and like us: