दैनिक समाज जागरण ब्यूरो उन्नाव उमेश शुक्ला
उन्नाव विकासखंड सिकंदरपुर सरोसी क्षेत्र शंकरपुर सराय में माँ काली जी के मंदिर पर गांव में श्रद्धालुओं ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पंचमी के दिन कानपुर जागरण पार्टी के द्वारा माता रानी के दरबार में भव्य सजावट के साथ साथ भव्य जागरण का आयोजन किया गया लगभग दो वर्षों से कोरोना के कारण माता रानी के दरबार में जागरण नहीं हो पा रहा था ईश्वर की कृपा से इस वर्ष स्थिति सामान्य होने के कारण गांव में श्रद्धालुओं ने जागरण के साथ ही भव्य भंडारे का आयोजन कराया गया जिसमे कि मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक पंकज गुप्ता एवं बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश शुक्ला जी उपस्थित हुए वहीं पर गांव के बुजुर्गों एवं युवाओं के द्वारा सदर विधायक पंकज गुप्ता एवं बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश शुक्ला का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया वहीं पर मौजूद किसान नेता हीरेंद्र निगम ने किसानों के हित के विषय में सदर विधायक से अपनी बात रखी कि किसानों के ऊपर जो मुकदमे लगाए गए हैं उनकी गाड़ियां थाने में बंद है एवं जो यूपीएसआईडीसी ने वादा किया था कि किसानों को प्लाट दिए जाएंगे लेकिन अभी तक किसानों को न प्लाट दिए गए और न उनकी गाड़ियां उनको मिली वहीं सदर विधायक ने किसानों की बात सुन कर उनको न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया वही पंकज गुप्ता ने सभी क्षेत्र के वासियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि चुनाव में इतना विरोध होने के बाद भी आप लोगों ने हम पर भरोसा जताया है हमको जिताया है आप लोग जितने भी समय अपने इस बेटे को भाई को याद करेंगे यह आपका बेटा भाई चाहे रात में 12:00 बजा हो आपके पास आएगा आपके साथ कंधे से कन्धा मिलाकर खड़ा रहेगा और आपको न्याय दिलाएगा । जागरण के संचालक कश्यप तिवारी, श्याम दुलारे अवस्थी, विमल कांत त्रिवेदी, मनोज त्रिवेदी, अभिनव अवस्थी, अतुल अवस्थी, करण त्रिवेदी, राम त्रिवेदी, के साथ समस्त ग्रामवासी माता के भक्तों मौजूद रहे ।