मुरारी झा
दरभंगा, 21 अप्रैल 2022 :- दरभंगा जिला प्रशासन ने “एक जिला एक उत्पाद के अंतर्गत मखाना” को लेकर दरभंगा के किसानों को प्रशिक्षित किया तथा मखाना का प्रोसेसिंग, पैकेजिंग एवं मार्केटिंग पर विशेष ध्यान देकर मखाना का उत्पादन, कारोबार और लाभ में अभूतपूर्व बृद्धि की।
जिसका सीधा लाभ दरभंगा के कृषकों को और उद्यमियों को मिल रहा है। मखाना कृषकों एवं उद्यमियों के सहयोग से जिले के समग्र विकास में अभूतपूर्व योगदान देने के लिए तथा प्रयासों को परिणामों में बदलने के लिए 15 वां सिविल सेवा दिवस के अवसर पर नई दिल्ली के विज्ञान भवन में लोक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग, भारत सरकार’ के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उत्कृष्ट लोक प्रशासन -2021 के पुरुस्कार से नवाजा गया है।
जिला प्रशासन, दरभंगा की ओर से जिलाधिकारी राजीव रौशन को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों से पुरस्कार प्रदान किया गया।