बिहार में 11 सीटों पर लड़ेगी कांग्रेस✋, 5 सीटों पर अड़े जीतन राम मांझी👤
बिहार में चल रही कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक खत्म हो गई। इसके साथ ही कांग्रेस ने ऐलान कर दिया है कि बिहार में वह 11 सीटों पर ही लड़ेगी।
कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह ने कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक खत्म होने के बाद कहा कि जब सीट 11 है तो ज्यादा उम्मीदवारों का लिस्ट भेजने का मतलब ही नहीं। इसके साथ ही चुनाव समिति ने आम सहमति से राहुल गांधी को उम्मीदवारों के अंतिम चयन के लिए अधिकृत किया है।
वहीं हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने एक बार फिर साफ किया है कि वे 5 सीटों से कम पर नहीं मानेंगे और यह किसी भी लिहाज से गलत नहीं है। उन्होंने कहा कि हमने अपनी मांग गठबंधन को बता दिया है। कुछ सीटों पर स्थिति साफ होना बाकी है।
Please follow and like us: