एनडी तिवारी ब्यूरो प्रभारी दैनिक समाज जागरण
संवाद न्यूज एजेंसी
कौशाम्बी। पूर्व में जिला पंचायत सदस्य रहे कांग्रेसी नेता रजनीश पांडेय ने शुक्रवार को कांग्रेस को छोड़कर सपा का दामन थाम लिया। उन्होंने कांग्रेस पार्टी से चायल विधानसभा के लिए उम्मीदवार के रूप में आवेदन किया था। टिकट नहीं मिलने पर वह पार्टी के हाईकमान से नाराज थे। शुक्रवार की शाम को उन्होंने पार्टी के जिला अध्यक्ष दयाशंकर यादव और सपा नेत्री पूजा पाल की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी की सदस्यता हासिल किया है।
इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि कांग्रेस पार्टी ने उनकी उपेक्षा किया है। उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों और हाईकमान पर आरोप लगाया कि पिछले कई अरसे से वह पार्टी में समर्पित रह कर काम कर रहे थे। प्रत्येक विधानसभा चुनाव के दरम्यान उनसे आवेदन तो ले लिया जाता है लेकिन जब टिकट देने की बात आती है तो उनकी उपेक्षा कर दी जाती है। उन्होंने कांगेस पार्टी में पूरे ब्राम्हण समाज की उपेक्षा करने का भी आरोप लगाया है।
कांग्रेस का दामन छोड़ सपा में शामिल हुए रजनीश पांडेय
टिकट नहीं मिलने से थे नाराज, लगाया उपेक्षा का आरोप
Please follow and like us: