सर्वेश शुक्ला समाज जागरण डीएम बोले, अस्पताल को करें सुविधाओं से लैस, मरीजों को सुगमता से मिले स्वास्थ्य सुविधाए
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में जिला चिकित्सालय में मुकम्मल, मूलभूत सुविधाओ पर अफसरों संग जरूरी बैठक की।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ मदन लाल को निर्देश दिए कि चिकित्सालय में उपलब्ध संसाधनों का ऑप्टिमम उपयोग करते हुए व्यवस्थाओं को बेहतर बनाएं। उन्होंने चिकित्सालय में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट की क्रियाशीलता, ऑक्सीजन युक्त बेड की उपलब्धता जानी। चिकित्सालय में बेडो पर नियमित बेडशीट परिवर्तित की जाए।उन्होंने माना कि नवागत सीएमएस के आने से जिला चिकित्सालय में व्यवस्थाएं पहले से काफी बेहतर हुई। इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय में औषधियों की उपलब्धता जानी।अनुपलब्ध दवाओं की मांग कॉरपोरेशन से कर ली जाए। कारपोरेशन से दवा प्राप्त होने तक लोकल परचेज की जाए।औषधियों के अभाव में किसी भी मरीज को स्वास्थ्य सेवाओं से कदापि वंचित न किया जाए, बल्कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि चिकित्सालय में आने वाले प्रत्येक मरीज, उनके तीमारदारों की मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखा जाए। सभी वार्डों में साफ-सफाई का नियमित अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण किया जाए। इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय में स्थापित सीटी स्कैन मशीन, अल्ट्रासाउंड मशीन, एक्स रे मशीन की क्रियाशीलता जानी।सीएमएस डॉ मदन लाल ने कहा कि उनके ऊपर जो विश्वास जताया गया है, वह उस पर खरे उतरेंगे। वही आज की बैठक में जो भी निर्देश मिले हैं, उनका पूरी टीम के सहयोग से पूर्णतया पालन कराया जाएगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संजय कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ मदनलाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
जिला चिकित्सालय में मुकम्मल, मूलभूत सुविधाओं पर डीएम ने की बैठक, दिए निर्देश
Please follow and like us: