बगहा ( नीरज मिश्रा )
.
अंचलाधिकारी राजीव रंजन कुमार श्रीवास्तव बगहा 2 के द्वारा मंगलवार को सभी हल्का कर्मियों के लंबित पड़े मामलों का निष्पादन करने के लिए निर्देश दिया। सीओ ने बताया कि दाखिल खारिज जाति निवास आय आदि से संबंधित कुछ मामले लंबित हैं। जिसको लेकर सभी हल्का कर्मियों को कड़ी फटकार लगाई गई और जल्द से जल्द अपने क्षेत्रों का लंबित पड़े मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही सीओ ने कई मामलों का दायर किए गए अपील को जांच कर मामले का निष्पादन किया।जिसमे कई फरियादियों का आवेदन की भी सुनवाई किए। अलग-अलग जगहों से लोग अपनी समस्या लेकर सीओ के पास आए हुए थे। जिसकी एक-एक करके अंचलाधिकारी द्वारा समस्याएं देखा गया और कई मामलों में जांच के आदेश दिए गए और कुछ मामलों का निष्पादन किया गया। वही सीओ द्वारा बताया गया कि भूमि विवाद, परिमार्जन,अतिक्रमण,दाखिल खारिज,सीमांकन जैसी समस्या को देखा गया। साथ ही कर्मचारी को निर्देश दिया गया कि मार्च तक जल्द से जल्द सभी मामलो का निपटारा करे। अन्यथा विभाग द्वारा हल्का कर्मियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी। मौके पर फरियादी लोग, अंचल कर्मी हल्का कर्मी,सीआई जयप्रकाश प्रकाश आदि लोग मौजूद थे।
अंचलाधिकारी ने हल्का कर्मियों को लंबित पड़े मामलों का निष्पादन करने के लिए निर्देश दिया
Please follow and like us: