पटना (बिहार प्रभारी आर.के.पांडेय)बिहार में शिक्षक पात्रता परीक्षा के आयोजन करने के लिए बिहार दिवस के दिन अभ्यर्थियों ने ट्विटर कैंपेन किया। हैशटैग कंडक्ट बीटेट एग्जाम के नाम से अभ्यर्थियों ने ट्वीट कैंपेन की शुरुआत किया। इस ट्विटर कैंपेन में बिहार के वंचित अभ्यर्थी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। अभ्यर्थियों ने अपने ट्वीट के माध्यम से सरकार और शिक्षा विभाग को जमकर घेरा।
बिहार प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रशिक्षुओं का प्रतिनिधित्व करते हुए अश्विन दुबे ने कहा कि हाई कोर्ट के पूर्व आदेश को ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार को बीटेट का आयोजन करवाना चाहिए लेकिन सरकार पिछले पांच वर्षो से बीटेट का आयोजन नही कर रही जो की दुर्भाग्य की बात है। साथ ही उन्होंने कहा कि जब एनसीटीई के तरफ से राज्य सरकारों को हर वर्ष टीईटी लेने का आदेश रहता है फिर बिहार में पांच सालों से टीईटी क्यों नहीं हुई। उन्होंने सरकार से अविलंब बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा करवाने की मांग किया। वही अनीश कुमार मिश्रा का कहना है कि की हमारे संगठन के द्वारा न्यायालय में जनहित याचिका दायर की जा चुकी है परन्तु उसकी जानकारी अभी गुप्त रखी गई है, जिससे की कोई बाधा उत्पन्न न हो और जल्द ही उस पर सुनवाई होगी। अभ्यर्थियों ने कहा कि अगर सरकार सांतवे चरण शिक्षक भर्ती के पहले बीटेट नहीं करवाती तो हमलोग आंदोलन करने के लिए भी बाध्य होंगे। इस ट्वीटर अभियान में राजनीतिक संगठन के अलावा अमित आनंद, आलोक कुमार सिंह, अब्दुल्लाह गजाली, ऋतु राज , श्याम कुमार , अनीश कुमार सहित प्रदेश के अनेक प्रशिक्षुओं ने हिस्सा लिया।
बीटेट लिए अभ्यर्थियों ने चलाया ट्विटर कैंपेन ।
Please follow and like us: