*मुरारी झा*
दरभंगा जिला के गौरा बौराम प्रखंड क्षेत्र के आसी गांव स्थित JMS कोचिंग के दो दर्जनों से अधिक छात्र एवं छात्रों ने दशवीं परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होकर पुनः साबित किया कि बड़ी सफलता केवल शहरों का मोहताज नहीं।मेहनत लगन और सतत अभ्यास से बड़े से बड़े मुकाम को हासिल किया जा सकता है। अनामिका कुमारी 432 अंक लाकर आसी गांव का नाम रोशन किया है।संस्थान के निदेशक अजय कुमार ने जानकारी देते हुए सभी सफल छात्र एवं छात्राएं का नाम अनामिका कुमारी 432 आसी स्कूल टॉपर , शुशील यादव 421, मोहम्मद अरशद 400, शिवम भारती 378, कैलाश पंडित 376 , नंदनी यादव 374, निशात मल्लिक 373, मोहम्मद आजम 347 , बलराम यादव 346, चंदन महतो 346 , राधा कुमारी 345, आशुतोष झा 343, मुस्कान खातून 342, निशा शर्मा 337, सत्यनारायण साहू 335 , सीटू यादव 332, किशोरी कुमारी 329, अभय कामती328 ,अमन यादव 324, विकास यादव 322 ,राकेश यादव 320 ,रोशन यादव 319 ,प्रिया कुमारी 311, मनीष पंडित 304, संगम कुमारी 300 , सोनू यादव 300, संतोष कुमार 300 सभी छात्र एवं छात्राएं ने सफल होने पर अपने शिक्षक के साथ माता पिता को श्रेय दिया।