किरतपुर दैनिक समाज जागरण संवादाता शरीफ मलिक नहटौर रोड स्थित आर के इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा इंटर हाउस बूझो तो जाने प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें कलाम हाउस ने बाजी मारली तथा द्वितीय स्थान पर टैगोर हाउस और नेहरू हाउस व तृतीय स्थान पर गांधी हाउस रहा, कलाम हाउस से उज्ज्वल,हिफजा टैगोर हाउस से देव सिंह, मोनिका नेहरू हाउस से आंचल,तूबा एवं गांधी हाउस से आर्यन और अक्षी ने प्रतिभाग किया इस अवसर पर स्कूल के एमडी दर्शित अग्रवाल और स्कूल के प्रधानाचार्य नितिन बिश्नोई ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज के बच्चे कल का भविष्य है बच्चों को इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से उनका मानसिक विकास होता है और समय समय पर इस प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित होती रहनी चाहिए, कार्यक्रम में रीना रानी ,ज्योति रानी, विशाल ,पुष्पेंदर आदि समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।
बूझो तो जाने प्रतियोगिता आयोजित, कलाम हाउस ने मारी बाजी
Please follow and like us: